हम लड़ेंगे साथी.. Hindi Shayari, Motivational Shayari SMS हम लड़ेंगे साथी, उदास मौसम के लियेहम लड़ेंगे साथी, गुलाम इच्छाओं के लिये……. हम चुनेंगे साथी, जिंदगी के टुकड़ेहथौड़ा अब भी चलता है, उदास निहाई परहल अब भी चलता हैं चीखती धरती परयह काम हमारा नहीं बनता है, प्रश्न नाचता हैप्रश्न के कंधों पर चढ़करहम लड़ेंगे साथी…………….. कत्ल हुए जज्बों की कसम खाकरबुझी हुई नजरों की कसम खाकरहाथों पर पड़े घट्टों की कसम खाकरहम लड़ेंगे साथी……………………………. हम लड़ेंगे तब तकजब तक वीरू बकरिहाबकरियों का मूत पीता हैखिले हुए सरसों के फूल कोजब तक बोने वाले खुद नहीं सूंघतेकि सूजी आंखों वालीगांव की अध्यापिका का पति जब तकयुद्ध से लौट नहीं आता……………………… जब तक पुलिस के सिपाहीअपने भाईयों का गला घोटने को मजबूर हैंकि दफतरों के बाबूजब तक लिखते हैं लहू से अक्षर……………. हम लड़ेंगे जब तकदुनिया में लड़ने की जरुरत बाकी हैजब तक बंदूक न हुई, तब तक तलवार होगीजब तलवार न हुई, लड़ने की लगन होगीलड़ने का ढंग न हुआ, लड़ने की जरूरत होगी…………………… और हम लड़ेंगे साथी हम लड़ेंगे कि लड़े बगैर कुछ नहीं मिलता हम लड़ेंगे कि अब तक लड़े क्यों नहीं हम लड़ेंगे अपनी सजा कबूलने के लिए लड़ते हुए जो मर गए उनकी याद जिंदा रखने के लिए हम लड़ेंगे…………………………………………….. www.quotesays.com Share This: Facebook Twitter Google+ Stumble Digg Email ThisBlogThis!Share to XShare to Facebook