Mai Wahi Khada Hu - Quotesays Hindi Shayari, Love, Miss You, Sad मैं वहीं खड़ा हूँ, जहाँ तुमने आख़िरी बार देखा था ! तुम लौटोगी मैंने तुम्हारी आँखों में प्यार देखा था !! पायल खामोश थी और चूड़ियाँ चुपचाप थीं सारी ! मैंने तुम्हे अपने से दूर जाते हुए बारंबार देखा था !! मैं वहीं खड़ा हूँ… चेहरे पर कठोरता और होठों पर मशीनी मुस्कान ! मैंने दो प्यार से भरे दिलों को खूनझार देखा था !! लक्ष्मण लौटे और उर्मिला को मिल गये सजना ! वक्त ने दोनों प्रेमियों का पावन इन्तजार देखा था !! वर्षों पहले जो दिया था उपहार में तुम्हें ! मैंने तुम्हारे गले में वही मोतियों का हार देखा था !! मैं वहीं खड़ा हूँ, जहाँ तुमने आख़िरी बार देखा था ! तुम लौटोगी मैंने तुम्हारी आँखों में प्यार देखा था !! Read More - www.quotesays.com Share This: Facebook Twitter Google+ Stumble Digg Email ThisBlogThis!Share to XShare to Facebook