कभी हँसके बोला करो बुलाया करो
ये दिल आपही का घर है आया जाया करो
मुस्कराहट पे तुम्हारी हज़ार घायल सही
कभी इधर भी देख मुस्कुराया करो
तुझे पाने का ख्वाब बस ख्वाब ही सही
मगर ख़्वाबों में तो गले लगाया करो
हद से ज्यादा चाहते है तुझे रब की कसम
कभी तुम भी झूठी कसमें खाया करो
बड़ी दिलकश निगाहें है उसकी (मय्यात)
इश्क़ होजाएगा,उसकी गली न जाया करो
कभी हँसके बोला करो बुलाया करो
ये दिल आपही का घर है आया जाया करो
Written By :- J N Mayyaat
ये दिल आपही का घर है आया जाया करो
मुस्कराहट पे तुम्हारी हज़ार घायल सही
कभी इधर भी देख मुस्कुराया करो
तुझे पाने का ख्वाब बस ख्वाब ही सही
मगर ख़्वाबों में तो गले लगाया करो
हद से ज्यादा चाहते है तुझे रब की कसम
कभी तुम भी झूठी कसमें खाया करो
बड़ी दिलकश निगाहें है उसकी (मय्यात)
इश्क़ होजाएगा,उसकी गली न जाया करो
कभी हँसके बोला करो बुलाया करो
ये दिल आपही का घर है आया जाया करो
Written By :- J N Mayyaat